News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को रतलाम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी कान्फ्रेंस हुई

दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को रतलाम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी कान्फ्रेंस हुई

 दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को रतलाम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी कान्फ्रेंस हुई


जिसकी अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO )श्रीमती मंजुला सक्सेना जी चर्चगेट, मुम्बई से पधारी मैडम के द्वारा की गई प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी (PCPO )श्रीमती मंजुला सक्सेना जी के रतलाम आगमन पर ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लॉय एसोसिएशन द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया और इस अवसर पर एससी एसटी रेल कर्मचारियों की मुख्यालय स्तर की समस्याओं से अवगत कराया गया इस पर माननीय PCPO मेडम जी द्वारा आश्वासन दिया गया और कुछ समस्याओं को तुरंत निराकरण हेतु कार्यवाही की गई,  

 इस अवसर पर

श्री आर. सी. वर्मा जी (मंडल अध्यक्ष)

श्री पी. एन. वर्मा जी (मंडल मंत्री)

श्री एम एल मीणा जी (मंडल कार्यकारी अध्यक्ष )

श्री राम प्रकाश शाक्य जी (मंडल कोषाध्यक्ष)

एवम एवं ऑल इंडिया एस.सी /एस.टी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन रतलाम मंडल के शाखा पदाधिकारी एवं सदस्य मनीष काम्बले जी , राम भरोस वर्मा जी, रामावतार वर्मा जी, भारत सिंह सोलंकी जी, मुकेश मालवीय जी, गगन छपरी जी, मुकेश मीणा जी, हरि मोहन वर्मा जी, अभिषेक करोसिया जी, शिवराम जी, बी पी बंशीवाल जी, मनीष जाटव जी, एन सी मीणा जी, सुधीर वर्मा जी, सचिन काम्बले जी, एम बी मीणा जी प्रेम बैरवा जी, सीता राम मीणा जी, संजय मीणा जी, श्याम नारायण अकोदिया जी, प्रकाश परमार जी, रतन लाल परमार जी, आशीष जी, हरि सिंह मीणा जी, नूतन प्रकाश वर्मा जी, रविन्द्र कुमार वर्मा जी, प्रकाश बुनकर जी, प्रदीप महावर जी, हेमराज बैरवा जी, के पी सिंह जी, विनोद कुमार मीणा जी, प्रभाकर जी, शेखर कोल जी, भगवान दास बोहरा जी, नरेंद्र चौहान जी, प्रेमचंद जी, हरीश गहलोत जी, नवल किशोर मीणा जी, दारा सिंह मीणा जी, रोहितास मीणा जी, भूपेंद्र जी, ओम प्रकाश चावंड जी, लक्ष्मण परिहार जी एवं कई सदस्य मौजूद रहे ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें