News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सराफा व्यापारी का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में छुड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 10 लाख

सराफा व्यापारी का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में छुड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगे थे 10 लाख

 लोकेशन: बैतू



एंकर:- बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है। कल रामनगर से अपहरणकर्ता व्यापारी को जबरन अपनी कार में बिठाकर ले गए और फिरौती के रूप में 10 लाख रुपए मांग रहे थे ।पुलिस ने 6 घंटे के अंदर अपहरण कर्ताओं के चुंगल से व्यापारी को छुड़ाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।


एसपी निश्चल झरिया ने बताया कि कल 22 अक्टूबर को रात्रि करीब 9 बजे रोशनी सोनी पति कृष्णा सोनी, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामनगर, गंज, बैतूल, थाना गंज में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति, कृष्णा सोनी, जो श्री देवी ज्वेलर्स, दुर्गा चौक, रामनगर में सोना-चांदी की दुकान चलाते हैं, को चार अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। चारों आरोपी एक सफेद रंग की कार में दुकान पर आए थे और सोना गिरवी रखने के बहाने से जबरन कृष्णा सोनी को कार में बिठाकर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कृष्णा सोनी के मोबाइल से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी।


रोशनी सोनी द्वारा तुरंत अपने पास के दुकानदार के फोन से 15,000 रुपये और रिश्तेदार के मोबाइल से 50,000 रुपये फोन पे के माध्यम से अपहरणकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए, लेकिन उसके बावजूद भी उसके पति को नहीं छोड़ा गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना गंज में अपराध क्रमांक 379/24 धारा 140(3), 308(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।


इस गंभीर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सायबर सेल की सहायता से तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यापारी कृष्णा सोनी को नागपुर, महाराष्ट्र से सकुशल रेस्क्यू किया और चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की कार (MH 29 AD 1295), 4 मोबाइल फोन और फिरौती के 65,000 रुपये बैंक खाते को फ्रीज कर जप्त किए गए।


आरोपी मंजेद खान और पीड़ित कृष्णा सोनी पूर्व में चंद्रपुर, महाराष्ट्र में सोना-चांदी के जेवर बनाने का काम करते थे। ये पूर्व से एक दूसरे को जानते थे तथा आरोपियों को ये पता था कि कृष्णा बैतूल में व्यवसाय कर रहा है ।मंजेद खान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कृष्णा सोनी का अपहरण किया व आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।


पुलिस ने मंजेद पिता रियाजुद्दीन खान, उम्र 26 वर्ष,जमीर पिता जबीरुल्लाह बेग, उम्र 30 वर्ष,वरुण पिता पुरुषोत्तम बेट्टी, उम्र 20 वर्ष,प्रतीक पिता श्रीनिवास नलल्ला, उम्र 26 वर्ष सभी निवासी सिस्टर कॉलोनी, थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के पास से सफेद रंग की कार (MH 29 AD 1295), कीमत 8 लाख रुपए 4 मोबाइल फोन फिरौती के 65,000 रुपए बरामद किए है।



बाईट:- निश्चल झारिया (एसपी बैतूल )


स्वतंत्र व्यू न्यूज के लिए बैतूल से स्थानीय संपादक मुकेश लुल्ला की रिपोर्ट

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें