मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत दिलाई नशामुक्ति की शपथ
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की जयंति पर मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत आज संस्था उपरिंग फाउण्डेशन ने ईसागढ़ शहरी क्षेत्र की समस्त आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के बीच संस्था अध्यक्ष ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई और उन्हें बताया कि आज नशा से लिप्त इस समाज में छोटे छोटे बच्चे भी शौक शौक में नशा करने की बुरी आदत में अपना भविष्य अंधकारमय कर रहे हैं इसीलिए हमारी यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है कि बच्चों को इस बुरी आदत से बचाएं और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएँ ।
महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार समस्त आँगनवाड़ी की सभी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा अपना घर वृद्धाश्रम ईसागढ़ में वृद्धजनों के बीच बुजुर्ग माताओं के सम्मान के अंतर्गत दादी नानी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्ग माताओं से उनके जीवन के अनुभवों को समझा और उनसे विभिन्न चर्चाएं की इसके साथ ही सभी बुजुर्गों को पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया और स्वल्पाहार कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें