News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ग्राम पंचायत महुवन में जननी संगिनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत महुवन में जननी संगिनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 *


*

कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार गर्भवती आदिवासी महिलाओं और कुपोषित बच्चों के पोषण और उनके स्वास्थ्य देखभाल हेतु चलाए जा रहे जननी संगिनी कार्यक्रम में संस्था उपरिंग फाउंडेशन अध्यक्ष, महिला प्रभारी सहित संस्था की अन्य महिला सदस्यों ने ग्राम पंचायत महुवन स्वास्थ्य केंद्र में जाकर महिलाओं से सीधा सम्पर्क कर उनकी समस्याएं सुनीं और स्वास्थ्य टिप्स बताई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया जिसमें ईसागढ़ SDM इसरार खान, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिवकांत शर्मा, पूर्व क्षेत्रीय विधायक राव राजकुमार सिंह यादव ने सरस्वती माँ को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसी दौरान संस्था की महिला सदस्य सिमरन कौर ने स्वस्थ्य रहने के लिए साफ - सफाई पर महत्वपूर्ण चर्चा की जहाँ महिलाओं को अपने और अपने परिवेश को हमेशा स्वच्छ रखने की सलाह दी ।   

ईसागढ़ विकासखंड की आंगनवाड़ी सुपर वाईजर चंचल ने गर्भ के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि आप केबल अकेले स्वयं का पोषण नहीं कर रहीं आप दो शरीर का पोषण कर रहीं इसलिए आपको अपने भोजन में सभी विटामिन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में लेना है तभी आप और आपका बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ्य रह सकेंगे अन्यथा हम सभी जानते हैं कि प्रसव के दौरान महिलाओं को कितनी समस्याओं से जूझना पड़ता है जिसका भारी नुक्सान कहीं न कहीं बच्चे को अपने पूरे जीवनकाल तक भुगतना पड़ता है ।

अंत में संस्था अध्यक्ष नीतू साहू ने कहा कि जिस प्रकार प्रशासन की मंशा है कि आप कुपोषण का शिकार न हों इस लिए आपको जो पोषण किट दी जा रही है उसका नियमित सेवन करें और इस कार्यक्रम के दौरान आपको जो सलाह दी जा रही है उसका अनुसरण अवश्य करें ।

कार्यक्रम में उपस्थित 20 गर्भवती महिलाओं और 12 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गईं

साथ ही कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने कार्यक्रम आयोजनकर्ता महुवन पंचायत के सभी सदस्यगणों ने, पंचायत की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा ने भोजन किए और कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें